रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में शनिवार को एक बड़े नक्सली हमले में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गये। बताया जा रहा है कि माओवादियों द्वारा बीजापुर में सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला किया गया। हमले में चार जवान शहीद हो गये, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। नक्सलियों ने जवानों पर आइइडी से हमला किया। इसके बाद आवापल्ली थाना क्षेत्र के पास स्थित घटनास्थल को सील कर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने शनिवार शाम बीजापुर से मुरदोंडा की ओर जानेवाली सड़क पर गश्त लगा रही सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के जवानों पर जानलेवा हमला किया। हमले में चार जवान मौके पर शहीद हो गये। घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के डीआइजी सुंदर राज ने बताया कि हमले में एक एएसआइ, एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाही शहीद हुए हैं। इसके अलावा दो अन्य जवान घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की अतिरिक्त टीमों को आवापल्ली के पास घटनास्थल पर भेजा गया है। इसके अलावा इलाके को सील करते हुए हमलावरों की तलाश में सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया है।