गढ़वा। नवरात्र के अवसर पर गढ़देवी मंदिर के समीप आयोजित किए जाने वाले जय मां शेरोवाली भंडारा का 18वां आयोजन का भव्य शुभारंभ पूरे विधि विधान के साथ किया गया। भंडारा का आयोजन दशमी तक किया जायेगा। भंडारा का उद्घाटन स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि भंडारा का संचालन करना एक पुनीत कार्य है। इससे दूरदराज से शहर में नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं को भरपेट प्रसाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जय मां शेरोवाली भंडारा के द्वारा पिछले कई वर्ष से किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है। इसमें सबों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भंरारा में शांति व सौहार्द बना रहे इसको लेकर प्रशासन को भी चौकस रहने की जरूरत है। मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि इस भंडारा का आयोजन करने वाले सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं।
ऐसे आयोजन शहर के अन्य जगहों पर भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां गढ़देवी मंदिर के पास आयोजित इस भंडारा का अपना खास महत्व है। जिसका लाभ सभी श्रद्धालुओं को लेने की जरूरत है। मौके पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि मां शेरोवाली भंडारा नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं को काफी सुकून देने वाला साबित होता है। स्थानीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पूजा पंडालों को देखने आये श्रद्धालुओं को भरपेट प्रसाद उपलब्ध कराया जाता है जो बड़ी बात है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त नगर परिशद अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व नप अध्यक्ष अनिता दत्त, नप प्रत्याशी कंचन जायसवाल, भाजपा नेता जवाहर पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, अंचलाधिकारी सह बैजनाथ कामती सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा के सफल संचालन में जय मां शेरोवाली भंडारा के अध्यक्ष सुनील कुमार नागर, उपाध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी, प्रीतम गौड़, बिक्रम पटवा, सचिव विजय ठाकुर, सह सचिव पिंटू, कोषाध्यक्ष अजित पासवान एवं किशोर कुणाल, संगठन मंत्री रामाशंकर ब्रेजियर, धनंजय, विवेक सिन्हा, मुकेश, छोटू सिंह, सत्येंद्र , सुभाष, गोपी, अरुण, विकास, कुश, देवराज, विजय टाईगर आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भंडारा का संचालन नवरात्र की दशमी तक किया जायेगा।