गोविन्दपुर। माहुबनी दो पंचायत के एक मजदूर लालमोहन मंडल ने आत्महत्या कर ली। लालमोहन एक भट्टा में कार्यरत था। सुबह अचानक उसकी लाश भट्टा में फाँसी लगा हुआ पाया गया। देखते देखते वहाँ पर सैकड़ो ग्रमीणों जुट गए एवं ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय नेताओं को दी। सूचना पर सिदरी विधायक फूलचंद मंडल निरसा विधायक अरुप चटर्जी पहुंचे। और मुआवजा को लेकर भट्टा मालिक से बातचीत की। मामले को 60 हजार मुआवजे पर सलट लिया गया था, लेकिन तभी सूचना पर भाजपा नेता एवं टाइगर फोर्स जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह पहुंचे और 60 हजार मुआवजे पर एतराज जताया। ग्रामीण भी मुआवजा से नाखुश थे इसलिए उन्होंने धर्मजीत के साथ खड़े हो गये। भाजपा नेता धर्मजीत सिंह के दलील के आगे भट्टा मालिक को झुकना पड़ा। धर्मजीत ने लालमोहन के परिजन को ढाई लाख मुआवजा के रूप में दिलाया। पीड़ित परिवार को ढाढ़स दिलाया और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। अरुप और फूलचंद पर धर्मजीत भारी पड़ गये।
Previous Articleभंडारे का आयोजन बड़ा पुनीत कार्य: सत्येंद्रनाथ तिवारी
Next Article हेमलाल मुर्मू और रंधीर सिंह पर झामुमो ने पासा फेंका