कोडरमा। दुर्गापूजा शांति समिति की बैठक बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में आयोजित की गयी। मौके पर उपायुक्त भूवनेश प्रताप सिंह के अलावे पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन, अपर समाहर्ता प्रवीण गगराई, अनुमंडल पदाधिकारी केके राजहंस, बीडीओ, अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, समाज के प्रबुद्घ लोग उपस्थित थे। दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्द्र के साथ मनाने पर डीसी ने बल दिया। समाज के लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। दुर्गापूजा को देखते हुए सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाने, आग बुझाने के लिए उपकरण लगाने, बिजली की व्यवस्था दुरूस्त करने, पंडाल के समीप टावर का निर्माण करने आदि को लेकर दिशा निर्देश दिये।

डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने दिशा निर्देश दिया गया। दशहरा पूजा को लेकर 15 अतिरिक्त जवानों को यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। व्हाट्सअप के माध्यम से भड़काउ मैसेज न करने एवं बिना जांच पड़ताल किये किसी के बातों में नहीं आने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील की। समाज के प्रबुद्घ लोगों ने अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूजा पंडालों में जो भोलेंटियर होते हैं उनमें सहनशक्ति की कमी देखी जाती है। थोड़ी सी परेशानी में उग्र हो जाते हैं। पूजा पंडाल एवं आस-पास के क्षेत्र में गंदगी न फैले इसके लिए पंडालों के सदस्यों को सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके लिए स्वच्छ पूजा पंडाल को पांच हजार का इनाम एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। स्वच्छता मापदंड के लिए 10 अंक निर्धारित किया गया है।

ये रहे उपस्थिति

पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष नगर पंचायत, उपाध्यक्ष नगर पंचायत, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल कोडरमा, उपाध्यक्ष नगर पर्षद झुमरीतिलैया, सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version