रांची। हातमा बस्ती में जहरीली शराब से हुई मौत पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वह सरकार से आग्रह करेंगी कि राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचे। उन्होंने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की और कहा कि खाने-पीने की बहुत सारी चीजें हैं। बता दें कि हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी थी।
मृतकों में एक सीएम हाउस में काम करनेवाला सफाईकर्मी भी था। जानकारी के मुताबिक बस्ती में करमा मिलन समारोह के लिए देसी शराब लायी गयी थी। उसको पीने के बाद शनिवार शाम लोगों की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी।
रघुवर दास ने गृह सचिव, डीजीपी और उत्पाद सचिव को किया तलब
रांची। सीएम रघुवर दास ने सोमवार को रांची में जहरीली शराब से हुई मौत पर गृह सचिव, उत्पाद सचिव और डीजीपी को बुलाकर जानकारी ली। सीएम ने मामले की जांच उत्पाद आयुक्त से कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग को पूरे राज्य में अवैध शराब का कारोबार करनेवालों के खिलाफ सघन छापेमारी और कार्रवाई का निर्देश दिया है। बैठक में सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह, एडीजी अभियान आरके मल्लिक और एडीजी पीआरके नायडू उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version