गुमला। दो युवकों की पत्थर से कुचल कर हत्या। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक के साथ एक लड़की थी, जिसे अपराधियों ने अपने साथ ले गए और दो युवकों की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है। घटना घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुट्टू अंबाटोली के पास की है। घटनास्थल में पहुंची पुलिस।