नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही पाकिस्तान की सेना को भारतीय सेना ने अाज मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने अाज LOC पर हमला कर पाकिस्‍तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया। सेना के जवानों ने एलओसी पर पाकिस्तान की उस चौकी को निशाना बनाया, जो लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सेना पर फायरिंग कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को भी निशाना बनाया है। ये लॉन्चिंग पैड हजीरा और रावलकोट सेक्टर में मौजूद हैं। भारत के हमले में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं।

अापको बता दे कि पाकिस्तानी सेना ने बीते 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और झल्लास में गोले से हमला किया था। इसी का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने सोमवार शाम को यह कदम उठाया है। भारतीय सेना ने इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version