जकार्ता: इंडोनेशिया के जकार्ता में आज इंडोनेशियाई विमान JT-610 क्रैश हो गया। विमान में क्रू मैंबर्स समेत कुल 188 लोग सवार थे। आज सुबह 6.20 पर विमान ने जैसे ही उड़ान भरी तो 13 मिनट बाद उसका संपर्क टूट गया। जब अधिकारियों ने इसकी खोजबीन की तो पता चला कि विमान क्रैश हो गया है। इंडोनेशियाई बचाव एजेंसी के प्रवक्ता युसुफ लतीफ ने कहा कि यह पुष्टि हो चुकी है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।

विमान को ट्रेक करने वाली सेवा फ्लाइट रडार 24 ने लापता विमान के बारे में ट्वीट कर कहा कि जकार्ता से उड़ान भरनेे के तुरंत बाद ही लॉयन एयरलाइंस केे विमान के साथ संपर्क टूट गया। विमान से उस समय संपर्क टूटा तब वह 3,650 फीट (लगभग 1,112 मीटर) की ऊंचाई पर था। विमान में सवार यात्रियों की तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version