रांची। राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के दो वर्ष पूरे होने पर उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष रघुवर दास को बधाई दी है। कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित बैठकें की जा रही है। राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री समिति की नियमित बैठकें होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में 25 लाख से अधिक परिवारों को सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य में 99 प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 1,82,545 आवास बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि 68 लाख घरों में 30 लाख घरों तक बिजली नहीं थी, इसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। वृक्षारोपण में 24 जिला 24 नदी कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। कहा कि प्रखंडों में जनता दरबार लगाया जा रहा है। ई शासन सुगमता से चल रहा है, डिजिटल क्रांति की ओर अग्रसर है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत प्रदेश से शुरू हुई है।
समय पर काम हो यही प्राथमिकता है : राकेश प्रसाद
Previous Articleएक्सपो को लेकर निकाली बाइक रैली
Next Article किसान हित में लगातार काम कर रही सरकार: भाजपा
Related Posts
Add A Comment