जम्मू: आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार दहशत फैला रहे हैं। शनिवार को श्रीनगर के नौगाम में आतंकियों ने CISF की टीम पर आतंकी हमला कर दिया। इस हमले से ASI राजेश कुमार शहीद हो गए। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने पावर ग्रीड पर सुरक्षा में लगी टीम पर हमला किया। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। बता दें कि शक्रवार को दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों ने सहायक पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोपियांं के गागरान क्षेत्र में आतंकवादियों ने सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप जोरदार गोलीबारी की लेकिन वहां तैनात संतरियों ने इसका करारा जवाब दिया और इसके बाद आतंकवादी वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।