पेटरवार/बोकारो। जुलाई 2019 से झारखंड के हर शहर और हर गांव के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी। वहीं उद्योग, किसान और लोगों को अलग-अलग ग्रिड से बिजली की सप्लाई की जायेगी, ताकि किसी को बिजली के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उसमें भी किसानों को लगातार छह घंटे बिजली देना प्राथमिकता में शामिल है। ऐसा होने से किसानों को पटवन में काफी सहूलियत होगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पेटरवार में आयोजित समारोह में कहीं। इस मौके पर सीएम ने पेटरवार में 504 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।
बिजली और सड़क होगी तब होगा सही विकास
सीएम ने कहा कि सरकार 35 हजार करोड़ विद्युत व्यवस्था को ठीक करने में खर्च कर रही है। 20 हजार करोड़ ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए व्यय हो रहे हैं। 15 हजार करोड़ ग्रिड निर्माण में खर्च हो रहा है। सरकार ने 30 लाख विद्युतविहीन घरों में से 23 लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी है। जो कार्य 67 साल में नहीं हुआ, वह साढ़े तीन साल में पूरा किया। 247 सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास कर रहे एससी-एसटी के घरों को सोलर लाइट से आच्छादित किया गया। यह पहला अवसर है, जब 80 ग्रिड का निर्माण हो रहा है। 67 साल में 38 ग्रिड का ही निर्माण हो सका था। पतरातू में चार हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए निर्माण हो रहा है। 15 नवंबर को पांच जिलों को पूर्ण विद्युतीकृत घोषित किया जायेगा। वर्ष 2014 से पूर्व बोकारो जिले में 1 लाख 65 घरों में ही बिजली थी, लेकिन इन साढ़े तीन वर्षों में 1 लाख 7,795 घरों तक बिजली पहुंची है।