रामगढ़/रजरप्पा। ओ भाई साहब…यह जो आपकी दुकान के आगे गंदगी फैली है, उसे कौन साफ करेगा…आप किसका इंतजार कर रहे हैं? क्या कोई आने वाला है साफ करने? आपकी दुकान की दहलीज है, क्या ऐसे आप ग्राहकों का सत्कार करेंगे? शक्तिपीठ के इस पुनीत स्थान को स्वच्छ रखना आपकी भी जिम्मेवारी है, तभी मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव होगा। रजरप्पा मंदिर परिसर में जब ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक दुकान के आगे बिखरी गंदगी देख कर कहीं, तो दुकानदार झेंप गया, उसने ही नहीं सभी दुकानदारों ने नियमित साफ-सफाई का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया।
इससे पहले सीएम ने नवरात्र के पहले दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंच कर पूजा की। मुख्यमंत्री 1.45 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा के नेतृत्व में पुजारियों ने मुख्यमंत्री को गेरुआ वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य मंदिर में जाकर पूजा की। पुजारी शुभाशीष पंडा, बृजेश पंडा और लोकेश पंडा ने पूजा करायी। पूजा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंदिर क्षेत्र के विकास की जानकारी ली। उपायुक्त से पूछा कि मंदिर क्षेत्र में फेज-2 में क्या-क्या काम हो रहा है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री निमार्णाधीन क्यू भवन पहुंचे। यहां से दामोदर भैरवी के संगम का नजारा लिया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त राजेश्वरी बी को कहा कि पतरातू डैम क्षेत्र में हर हाल में सफाई होनी चाहिए।