जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों के साथ आयुष्मान भारत योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। टाटा मेन अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज हो, इस पर विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी फंडिंग सरकार द्वारा की जायेगी। 50 प्रतिशत नॉन इंप्लाई अभी भी एडमिट हो रहे हैं, उनका पैसा सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी का दंश झेल रहे परिवारों के लिए बीमारी की पीड़ा असहनीय होती है। रोगों से निजात पाने के लिए गरीब को अपना घर, गहने, खेत-खलिहान तक बंधक रखने पड़ जाते हैं। प्रधानमंत्री ने इस पीड़ा को समझते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना का सूत्रपात किया है। इससे कोई भी बीमारी होने पर गरीब अपने आप को असहाय नहीं समझे। इसमें सभी निजी अस्पतालों का सहयोग भी अपेक्षित है, जिससे सरकार की इस सोच को अमलीजामा पहनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आरोग्य योजना के तहत नामित हो जाने से गरीबों का पैसा बचेगा और सरकार द्वारा अस्पतालों का सभी भुगतान किये जाने से अस्पतालों में बेहतर आधारभूत संरचना विकसित होने में भी मदद प्राप्त होगी।

समस्याओं के निवारण के लिए समिति गठित
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आरोग्य योजना के संबंध में निजी अस्पतालों की समस्याओं के निवारण के लिए राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की गयी है। नामित हो जाने और इलाज प्रारंभ हो जाने पर यदि किसी तरह की समस्या आती है, तो उसका समाधान निकाला जायेगा। प्रक्रिया के तहत कार्य करते हुए आयुष्मान भारत के तहत नामित होने का आह्वान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया।

70 सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश
शहर की विधि-व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए मुख्यमंत्री ने 70 सीसीटीवी कैमरा विधायक निधि से लगाने का निर्देश दिया। शहर में साइबर क्राइम की स्थिति, साइबर थाना, जेएनएसी द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था, सभी मुख्य गोलचक्कर में तैनात पुलिसकर्मियों को उन्नत वॉकी-टॉकी हैंडसेट प्रदान करने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया। मुख्यमंत्री ने आगामी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दौड़ के संबंध में भी आवश्यक निर्देश उपायुक्त को दिया। बैठक में टाटा स्टील के सीएमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट-कारपोरेट अफेयर्स सुनील भास्करण, टाटा मोटर्स के एबी लाल और टीएमएच अस्पताल के जीएम डॉ राजन चौधरी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version