रांची। स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के अनावरण स्थल के पास गुजरात सरकार सभी राज्यों को अपना भवन बनाने के लिए जमीन देगी। उक्त बातें गुजरात के राजस्व मंत्री कौशिक भाई पटेल ने कहीं। वह रविवार को चैंबर भवन में आयोजित परिचय सह संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। 31 अक्टूबर को भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का उद्घाटन होगा।
इसमें शामिल होने का निमंत्रण देने गुजरात से एक शिष्टमंडल राजस्व मंत्री कौशिक भाई पटेल के नेतृत्व में झारखंड पहुंचा है। मंत्री ने गुजरात में होनेवाले इस समारोह में शामिल होने का न्योता राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ झारखंड के तमाम लोगों को दिया। कौशिक भाई पटेल ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री बिजय भाई रुपानी के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यूनिटी को डेवलपमेंट के साथ जोड़ा गया है। इंजीनियरिंग का अद्भुुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। इसका अवलोकन सभी लोगों को करना चाहिए। गुजरात ने विकास का रास्ता दिखाया है, तो सरदार वल्लभ भाई पटेल ने यूनिटी की मिसाल कायम की है। स्मारक गुजरात के भरुच के पास नर्मदा जिले में स्थित है। यह विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है, जिसकी लंबाई 182 मीटर है।