कंपाला। पूर्वी युगांडा में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी। आपदा प्रबंधन के आयुक्त मार्टिन ओवोर ने बताया कि फिलहाल, 31 लोगों की मौत की पुष्टि की जाती है। भारी बारिश के बाद गुरुवार को तबाही हुई। बुडुडा जिले के बुकालसी नगर में एक नदी में उफान के कारण बाजारों तथा अन्य जगहों पर पानी भर गया।

प्राकृतिक आपदा और संघर्ष में समुदाय की मदद करने वाले एक संगठन के निदेशक नथान तुमुहमये ने बताया कि चार से पांच गांव और एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभावित होने की आशंका है। युगांडा रेड क्रास की प्रवक्ता इरेने नकसिता ने गुरूवार को तबाही से जुड़ी कुछ तस्वीरें जारी की थी। राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने ट्विटर पर लिखा,‘बुडुडा जिले में भूस्खलन से भारी तबाही और कुछ लोगों की मौत की दुखद खबरें मिली हैं। सरकार ने प्रभावित इलाके के लिए बचाव टीमों को रवाना किया है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version