झुमरीतिलैया। झुमरीतिलैया निवासी योग प्रचारक प्रदीप सुमन एवं सुषमा सुमन के पुत्र हेमंत प्रदीप मोदी ने योग गुरु स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण द्वारा हरिद्वार में संयुक्त रूप से संचालित आचार्यकुलम गुरुकुल में गुरुकुल शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा पद्घति की शिक्षा ग्रहण किया। सीबीएसइ के द्वारा आयोजित 2018 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में गुरुकुल में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है।

21 हजार रुपये एवं लैपटॉप देकर किया सम्मानित
14 अक्टूबर को उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित सम्मान समारोह में हेमंत को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, योग गुरु स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रोत्साहन राशि के रूप में 21 हजार रुपये एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया। आचार्यकुलम के बारे में जानकारी देते हुए प्रदीप सुमन ने बताया कि उक्त गुरुकुल का उद्घाटन 26 अप्रैल 2014 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था। आचार्यकुलम गुरुकुल पद्घति पर आधारित वैदिक शिक्षा और आधुनिक शिक्षा पर आधारित स्कूल है, जिसे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। आचार्यकुलम में 5 वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा दी जाती है। इसकी सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि यहां 8वीं तक 50 प्रतिशत वैदिक और 50 प्रतिशत सीबीएसइ का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। इसके बाद 8वीं में 25 प्रतिशत वैदिक और 75 प्रतिशत सीबीएसइ का सिलेबस होता है। यह देश का पहला स्कूल है, जहां विद्यार्थियों को जितनी अंग्रेजी सिखाई जाती है। उतना ही संस्त में भी पारंगत किया जाता है। आचार्यकुलम से शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का आचार्यकुलम में प्रवेश परीक्षा दिसंबर-जनवरी माह में आयोजित होती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version