रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम में पटाखे की अवैध दुकानों पर नियंत्रण और जिला प्रशासन की बैंकों में जमा राशि का उपयोग करने अथवा पीएल खाता में जमा करने का निर्देश दिया। सीएम ने लोगों को दीपावली, सोहराय और छठ की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि सभी शहरों में विशेष जगह पटाखा की बिक्री की जाये। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि पलामू के साथ लातेहार की 14 सहियाओं की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर बताया गया कि नौ सहियाओं का भुगतान कर दिया गया है, शेष का दीपावली से पूर्व कर दिया जायेगा।
15 तक नियुक्ति पत्र दें
जामताड़ा जिले के नाला में सिंचाई विभाग में अनुसेवक के पद पर कार्यरत गोपाल गोस्वामी की ड्यूटी के दौरान वर्ष 2011 में मृत्यु हो गयी थी। लगभग 7 वर्ष के बाद भी इनके आश्रित पुत्र सोनू कुमार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दिये जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने डीसी जामताड़ा को निर्देश दिया कि 15 नवंबर 2018 तक तक नियुक्ति पत्र निर्गत कर दें। अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दिये जाने की एक अन्य शिकायत हजारीबाग जिले से आयी थी। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त हजारीबाग को निर्देश दिया कि वह स्वयं मामले की जांच करें तथा 15 नवंबर तक आश्रित की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
दिव्यांगता की जांच का निर्देश
देवघर के गणेश मेहरा की दिव्यांगता पेंशन शुरू नहीं किये जाने की शिकायत पर उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वह शिकायतकर्ता को बुलाकर दिव्यांगता की स्वयं जांच करें और यदि जांच में दिव्यांगता प्रमाणित सही पाया जाता है, तो तत्काल पेंशन की प्रक्रिया शुरू करवायें।
पेयजलापूर्ति शुरू कराने का निर्देश
गोड्डा जिले की सुशती पंचायत अंतर्गत महेशपुर ग्राम में बनाये गये जलमीनार का सोलर प्लेट टूट जाने की वजह से पिछले ढाई वर्षों से पेयजल की आपूर्ति बंद है। लिंटर गिरने से एक महिला को चोट भी आयी थी। मुख्यमंत्री ने दो महीने में सोलर प्लेट की मरम्मत पूरी कर जलापूर्ति चालू करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने घटना में चोटिल महिला को इलाज के लिए दस हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
15 तक भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश
साहेबगंज की ललिता देवी की फसल दो वर्ष पूर्व बर्बाद हो गयी थी। फसल बीमा होने के बावजूद इन्हें बीमा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के अधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इनका भुगतान बीमा कंपनी से लंबित है। इस पर सीएम ने अधिकारी को 15 नवंबर तक भुगतान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।
स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना का निर्देश
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि कौशल विकास के तहत जितने भी स्किल ट्रेनिंग सेंटरों की स्थापना होनी है, उनके लिए आगामी 15 नवंबर तक भवनों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। आगामी 12 जनवरी तक राज्य के एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर के लिए खाली पड़े सरकारी भवनों और पूर्व में स्थापित चेकपोस्ट के भवनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आसनपलिया पंचायत के ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को सीधी बात के दौरान पश्चिमी सिंहभूम सोनुआ प्रखंड की आसनपलिया पंचायत के ग्रामीणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुखातिब हुए। एक ग्रामीण ने अब तक वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की बात बतायी। सीएम ने मौके पर ही उपायुक्त को पेंशन दिलाने का निर्देश दिया। सीएम ने मुंडा समाज के प्रतिनिधि बहादुर सिंह सिरका से पूछा कि सभी को सरकार कि सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। गांव के मुखिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में शौचालय, एलपीजी गैस की सुविधा मिल गयी है।
सीएम पोर्टल से शिकायतों की मॉनिटरिंग
सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि अब जन शिकायतों के लिए सिंगल प्वाइंट आॅफ कांटैक्ट होगा। सरकारी विभाग में दर्ज किये जाने वाले सभी शिकायतें सीएम पोर्टल पर खुद आ जायेंगी। बताया कि अब मैनुअल रूप से शिकायत नहीं लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रांची, चतरा, देवघर, दुमका और गोड्डा ऐसे जिले हैं 1000 से 2000 के बीच शिकायतें लंबित हैं।