रांची। राजधानी रांची में लाख सतर्कता बरतने के बावजूद अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं । मंगलवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के चापू टोली स्थित अनमोल स्वीट दुकान के पास एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने रीना तिर्की के डेढ़ लाख रुपये से भरे बैग को लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार रीना तिर्की अशोकनगर स्थित एसबीआइ बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थीं। रास्ते में उक्त मिठाई दुकान में रुककर समान खरीद रही थी। सामान खरीदने के बाद दुकान से जैसे बाहर निकली। वैसे ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये।
मामले की जानकारी लोगों को होती तबतक दोनों अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे। बाद में सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने बताया कि संभवत: उक्त महिला को अपराधियों द्वारा बैंक से ही पीछा किया जा रहा था। लेकिन चौक-चौराहों में पुलिस की मौजूदगी और भीड़-भाड़ के कारण अपराधियों को मौका नहीं मिला। इसलिए वे उसका पीछा करते हुए होटल तक पहुंचकर घटना को अंजाम दिये। उन्होंने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। महिला से पूछताछ और घटना स्थल से लोगों से ली गयी जानकारी के आधार पर पुलिस अपराधियों के तलाश में छापेमारी कर रही है।