हैदराबाद। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले युवा ओपनर पृथ्वी साव की प्रतिभा की तारीफ हर जुबान पर है। हर कोई उनके साहसी खेल की तारीफ कर रहा है। लेकिन बात तब और भी खास हो जाती है, जब किसी युवा खिलाड़ी की तारीफ उसका कप्तान करे। विराट ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा है कि पृथ्वी की उम्र में मैं या कोई और खिलाड़ी उसके जैसा 10 फीसदी खेल भी नहीं खेल पाते थे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ’18-19 साल की उम्र में वह (पृथ्वी) जो हैं, मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई उसका 10 प्रतिशत भी रहा होगा।’ कोहली ने कहा कि इतने निडर खिलाड़ी का टीम में होना काफी अच्छी बात है।
विराट ने कहा, ‘इस खिलाड़ी ने टीम में मिले मौके को बखूबी भुनाया है। वह इस सीरीज में ऐसा प्रतीत हुआ जैसा कि आपकी टीम को अच्छी शुरुआत के लिए जरूरत होती है। जब आप अपनी पहली ही सीरीज में ऐसा उम्दा प्रदर्शन करते हैं, तो इसके मायने और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए यह बहुत खास हो जाता है, जब आपकी टीम में कोई ऐसा निडर खिलाड़ी हो।’ भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट में तीसरे ही दिन 10 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने मेहमान वेस्ट इंडीज को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पहली पारी 311 पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 367 रन बनाए। इसके बाद तीसरे ही दिन विंडीज की दूसरी पारी 127 रन पर ढेर कर भारत को जीत के लिए 72 रन का टारगेट मिला। फिर टीम इंडिया ने 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 75 रन बनाकर जीत हासिल की। युवा ओपनर पृथ्वी साव ने देवेंद्र बिशू की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। वह 33 रन बनाकर अविजित लौटे। 18 साल 339 दिन के साव ने विजयी चौका लगाया। वह भारत की तरफ से विजयी रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं।उन्होंने पहली पारी में 70 रन बनाए।
भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार परफेक्ट-10 जीत यानी 10 विकेट से जीत हासिल की। यह पहला मौका है जब उसने वेस्ट इंडीज को टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से हराया। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी 127 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने पहली पारी में 88 रन देकर 6 विकेट लिए। टीम इंडिया ने इसी के साथ अपने घरेलू मैदान पर लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत हासिल की। वह ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेट टीम बनी। उसने ऑस्ट्रेलिया के 10 सीरीज जीत के रेकॉर्ड की बराबरी की।
भारतीय पेसर उमेश यादव इंटरनैशनल करियर में पहली बार मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने अपने करियर के 40वें टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके। अब उनके टेस्ट करियर में कुल 117 विकेट हो चुके हैं। कैप्टन विराट कोहली ने भी उमेश की काफी तारीफ की। युवा ओपनर पृथ्वी साव ने टेस्ट करियर का डेब्यू मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में खेला था। तब उन्होंने शतकीय पारी खेली। उन्होंने हैदराबाद में भी 70 और नाबाद 33 रन की पारियां खेलीं। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अपने करियर की पहली ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
इस युवा खिलाड़ी की तारीफ में भारतीय कप्तान ने कहा, ‘साव निडर खिलाड़ी जरूर है, लेकिन वह लापरवाह नहीं है। उसे अपने खेल पर पूरा विश्वास है। आप ऐसा सोच सकते हैं कि वह जल्दी ही किनारा देकर आउट हो जायेगा। लेकिन वह शायद ही बॉल पर बैट का किनारा लगाता हो। हमने उन्हें इंग्लैंड में भी बैटिंग करते देखा था, जब वह नेट्स पर प्रैक्टिस करते थे। वह अटैकिंग खिलाड़ी हैं, लेकिन अपने खेल को नियंत्रण में रखते हैं और गलतियां करना पसंद नहीं करते। उनकी यह खासियत उन्हें दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार करती है, जो नई गेंद के खिलाफ बेहतर खेल दिखाते हैं। नई गेंद से कई तरह के शॉट पूरे नियंत्रण में रहते हुए खेलना उनकी काबिलियत को साबित करता है।’ ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले अपने कप्तान से तारीफ सुनकर पृथ्वी के विश्वास और खेल में और भी निखार आना तय है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पहले कप्तान द्वारा पृथ्वी के खेल की इतनी तारीफ उनका मनोबल बढ़ाने के लिए शानदार है।