रांची। गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से पिछले दिनों हुई सात लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों की नींद टूटी है। जिन घरों में अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार होता था, वे अब कभी भी शराब नहीं बेचने और पीने की कसम खा रहे हैं। मंगलवार को बस्ती की सैकड़ों महिलाएं एकजुट हुईं, हाथों में लाठी डंडा और झाड़ू लेकर पूरी बस्ती में सर्च अभियान चलाया।
शराब नहीं पीने की अपील
जहां भी शराब रखने या बेचने के सामान दिखे उसे ध्वस्त कर दिया। महिलाओं ने एक-एक घर वालों से इस बस्ती में शराब नहीं बेचने की अपील की। खासकर नौजवानों और बुजुर्गों से शराब नहीं पीने की अपील की गयी। महिलाओं ने सख्त चेतावनी भी दी कि दुबारा इस बस्ती में शराब बेचते या पीते हुए कोई पकड़ा गया, तो उसके साथ काफी बुरा सलूक किया जायेगा। ऐसे लोगों को पकड़ कर पूरी बस्ती में घुमाया जायेगा।
कई शराब विक्रेता हुए फरार
महिलाओं के इस रूप को देखते हुए बस्ती के कई शराब विक्रेता मौके से फरार हो गये। इस अभियान में पुलिस भी महिलाओं का सहयोग करते दिखी। मालूम हो कि रविवार को जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गयी थी।