रांची। सीएम रघुवर दास ने गृह प्रवेश करने वाले गरीबों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि ये वही गरीब हैं, जिनके नाम पर राजनीति हुई, लेकिन उनको बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा और 2014 के बाद से इसके लिए प्रयास शुरू हुए। हमारा प्रयास है कि हम जनता की उम्मीदों, उनकी कसौटी पर खरा उतरें। खुशी है कि तालाब किनारे सड़क, किनारे झुग्गी झोंपड़ी में जीवन यापन करने वालों के दिन गये। अब राज्य सरकार उनके साथ है। ऐसे लोगों को 2022 तक पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री पुराने जेल परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास तथा लाभुकों के बीच आवास आवंटन पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 2024 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। वहीं राज्य सरकार 2022 तक सभी गरीब आवास को उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

2022 तक घर-घर पानी देने का भी लक्ष्य

सीएम ने कहा कि रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज-टू के तहत 266 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो रहा है। इससे पुनदाग, एचइसी, धुर्वा, हटिया क्षेत्र के करीब 55 हजार घरों को पानी उपलब्ध होगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। पहाड़ों में निवास करने वाले पहाड़िया जनजाति तक हमने पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया है।

धुमकड़िया भवन का होगा निर्माण

सीएम ने कहा कि करमटोली में जल्द 1.5 करोड़ की लागत से धुमकड़िया भवन निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा, ताकि बाहर से आने वाले हमारे आदिवासी इस भवन में रह सकें। हर गांव में मांझी स्थान निर्माण की योजना पर सरकार काम कर रही है। आदिवासियों की धरोहर सुरक्षित रहे। यह हमारा प्रयास है।

इनकी रही मौजूदगी

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार, सचिव अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version