इटकी। सीएम रघुवर दास ने कहा कि आज राज्य को पांचवां नर्सिंग कौशल कॉलेज मिल रहा है। राज्य की बच्चियां अपने हुनर के दम पर प्रशिक्षण के बाद खुद अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करेंगी। मुख्यमंत्री इटकी आरोग्य संस्थान परिसर में इटकी नर्सिंग कौशल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी बच्चियों में नर्सिंग को लेकर बड़ी अभिरुचि होने का अनुभव मैंने किया था। साथ ही मुझे इस बात की पीड़ा थी कि यहां की बच्चियां काम की तलाश में अन्य राज्य चली जाती थीं। पलायन मुझे चुभता था। कहा कि पूर्व में नर्सिंग कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बच्चियों को अन्य राज्य जाना पड़ता था, जहां उन्हें प्रलोभन देकर बेचा जा रहा था। उनका मानसिक और शारीरिक शोषण होता था। सभी को इस बात की जानकारी होने के बावजूद इस दिशा में प्रयास नहीं किया गया। वर्तमान सरकार ने पलायन करने वाली बच्चियों और उन्हें राज्य में ही रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से नर्सिंग कौशल कॉलेज प्रारंभ की है। आने वाली पीढ़ी खुशहाली से अपना जीवन यापन करें। यह सरकार की सोच है।
Previous Articleमुख्यमंत्री ने खादी आन व्हील्स का किया शुभारंभ
Next Article बेघरों के सपने हुए सच, रघुवर ने दी छत