श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले में 20 लोग घायल हो गए। बाद में एक घायल की मौत हो गई। आतंकियों ने बस अड्डे पर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के तलाश में छापे मार रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 20 घायलों में 6 की हालत गंभीर है और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज हो रहा है। बता दें कि यूरोपीय यूनियन के सांसदों की यात्रा के ठीक एक दिन पहले यह आतंकी हमला हुआ है।
Previous Articleसीएम ने की गो पूजा, दी शुभकामनाएं
Next Article ‘कुत्ते की मौत मरा बगदादी’