रांची। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास की डबल इंजन की सरकार के कारण झारखंड में विकास की गति दुगुनी हुई है। यूएनडीपी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार केंद्र और राज्य में गरीबों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सरकार के किये गये प्रयासों के कारण 30 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जब शासन संभाला था तो मल्टी प्वाइंट पोवर्टी इंडिकेटर में 74 फीसदी से अधिक आबादी थी पर रघुवर सरकार के गठन के बाद यह घटकर 45 फीसदी के आसपास आ गयी। मंगलवार को यह बातें भाजपा के राष्टÑीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहीं। श्री त्रिवेदी प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन मोदी और रघुवर सरकार की नीतियों के कारण आया है।

वर्तमान कृषि विकास दर 14 फीसदी
उन्होंने कहा कि जब रघुवर दास ने झारखंड में मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था तब यहां की कृषि विकास दर निगेटिव थी, अब यह 14 प्रतिशत है। सरकार ने ऐसी योजनाएं बनायी जिसने हर नागरिक को छुआ। चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो या महिलाओं के लिए एक रुपये मेें जमीन की रजिस्ट्री रघुवर सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है।

सरकार ने हर दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया
उज्जवला योजना के तहत सरकार ने गैस सिलिंडर के साथ चूल्हा भी दिया और जो दुबारा सिलिंडर भरवा पाने में सक्षम नहीं थे उन्हें दूसरा सिंलिंडर भी दिया। श्री त्रिवेदी ने कहा कि डबल इंजन से विकास की गति दुगुनी हुई है। चाहे वह राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों का निर्माण हो या गरीबों को आवास देना सरकार ने हर दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। संथाल के जिन सुदूरवर्ती इलाकों में बिजली पहुंचाना संभव नहीं था वहां सौर ऊर्जा का उपयोग कर बिजली पहुंचाई गयी है। साहेबगंज में हल्दिया से वाराणसी तक जल परिवहन शुरू हो गया है। केंद्र हो या राज्य सरकार सबने ईमानदारी और दृढ़ता के साथ विकास का कार्य किया है। वहीं विपक्ष बात तो निर्धन और वंचित तबके की लड़ाई लड़ने की करता है पर इसकी आड़ में खुद की झोली कैसे भरे इसमें लगा रहता है। केंद्र में दूसरी पारी में सत्ता में आयी मोदी सरकार ने चार महीने में ऐसे कार्य किये हैं जो चार युगों तक याद रखे जायेंगे। रघुवर सरकार के कामकाज को देखकर मैं आश्वस्त हूं कि जनता फिर रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनायेगी। प्रेसवार्ता में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयत्नों के कारण झारखंड में 57 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। एक लाख नौकरियां दी गयीं, वहीं मुद्रा योजना से भी रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। प्रेसवार्ता में दीपक प्रकाश भी उपस्थित थे। कार्यशाला में विषय प्रवेश भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version