मायापुरी: डीटीसी की तेज रफ्तार एक एसी बस ने सागरपुर चौक पर रेड लाइट जंप करके कार और स्कूटर समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि दुर्घटना के कारण गाड़ी सवारों के अलावा आसपास खड़े लोगों को भी घायल कर दिया है। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक ही हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह घटना शनिवार रात 9:30 बजे के आस-पास घटी। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर अनिल कुमार को अरेस्ट कर लिया है।