नई दिल्ली: बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) मिलकर हरियाणा में नई सरकार बनाएगी। इस सरकार में बीजेपी का सीएम और उपमुख्यमंत्री जेजेपी के होंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि कई निर्दलीय विधायकों का भी इस गठबंधन को समर्थन प्राप्त है। शाह ने जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में कहा कि शनिवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के हित में बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने बीजेपी के समर्थन के लिए अपने दादा चौधरी देवीलाल का जनसंघ के साथ रिश्ते का भी हवाला दिया।
Previous ArticleHC ने पूछा, कुंदन जैसे खूंखार नक्सलियों को 15 लाख क्यों
Next Article पीओके पर आतंकियों का कब्जा: आर्मी चीफ
Related Posts
Add A Comment