आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। युवा दस्ता रांची के तत्वावधान में रविवार को बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में रांची एसडीम लोकेश मिश्रा, युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा दस्ता के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने की।
युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि भव्य और अनुशासित ढंग से दुर्गापूजा का समापन हुआ। इसमें युवा दस्ता के सदस्यों एवं दुर्गापूजा समिति ने अथक परिश्रम किया है।
युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि आओ हम सब मिलकर बनायें एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज। हमारे छोटे से प्रयास रांची को शांति बनाने में अहम भूमिका हो पाती है। मोहम्मद इस्लाम एवं साहेब अली ने कहा कि धर्म और आस्था को हम अपने-अपने माध्यम से निभाते हैं, परंतु जीवन का लक्ष्य एक है। उन्होंने कहा चिंतन का स्वरूप अलग हो सकता है, परंतु हम सभी भारतीय एक हैं।
कार्यक्रम में मौजूदगी
कार्यक्रम में संदीप रजक, अभय सिंह, टिंकू झा, उमाशंकर तांती, मनीष कुमार साहू, राजेश कुमार राम, मनीष कुमार केसरी, मो नफीस, सरवर आलम, महेश अग्रवाल, गौरव कुमार, माही सिंह, अविनाश केवट, समीर लिंडा, सनी कुमार, विशाल कुमार जयसवाल, राधे सिन्हा सहित 50 पूजा समिति एवं सैकड़ों युवा दस्ता के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
इनको भी मिला सम्मान
युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा, अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता, विहिप के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, कोकर दुर्गा पूजा समिति के रमेश सिंह, चैती दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री गोपाल पारीक, संरक्षक किशोर साहू, श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, राहुल सिन्हा, साहेब अली, मोहम्मद इस्लाम, बाबूलाल ठाकुर, कैलाश केसरी को भी सम्मानित किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version