कटकमसांडी। जिला मुख्यालय से करीब 29 किलोमीटर दूर कटकमसांडी रेलवे स्टेशन के पास बने कोलडंप यार्ड में सोमवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे टीएसपीसी नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया। देवेंद्र कॉलोनी स्थित रेलवे साइडिंग में तीन हाइवा और चार पेलोडर में आग लगा दी। इससे वहां काम करा रही कंपनी मां अंबे प्राइवेट लिमिटेड को करोड़ों का नुकसान हुआ है। नक्सलियों की संख्या 20 के करीब थी। उन्होंने साइडिंग में पर्चा साट कर घटना की जिम्मेवारी ली है। पर्चा टीएसपीसी के नितांत जी के नाम से है। मामला लेवी ोसे संबंधित बताया जा रहा है। जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह एसपी मयूर पटेल, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे घटनास्थल पर पहुंचे और कंपनी के लोगों से पूछताछ भी की। एसपी मयूर पटेल ने कहा कि घटना को टीएसपीसी नक्सलियों ने अंजाम दिया है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जायेगा।
सुरक्षा गार्ड से नक्सलियों ने की पूछताछ
रेलवे साइडिंग पर रात में ड्यूटी दे रहे सुरक्षा गार्ड ने बताया कि नक्सलियों ने उससे पूछा कि और लोग किधर हैं। इस पर गार्ड ने कहा कि इधर-उधर ही होंगे। फिर नक्सली आगे बढ़ गये। इससे आगे सुरक्षा गार्ड ने कुछ भी नहीं बताने से इनकार किया। अन्य लोग भी दहशत में थे।
पहले भी हो चुकी है फायरिंग
करीब ढाई माह पहले कोलडंप यार्ड के आसपास रात में हवाई फायरिंग हो चुकी है। दबी जुबान से लोगों का कहना है कि यहां पहले से ही लेवी को लेकर मामला चल रहा था। क्षेत्र में दहशत फैलाने और वर्चस्व स्थापित करने के लिए नक्सलियों ने फायरिंग की गयी थी। कई बार पर्चे भी साटे जा चुके हैं। हालांकि इस बाबत थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी।
कटकमसांडी में नक्सलियों का उत्पात, सात वाहन फूंके
Previous Articleसिस्टम से ऊपर हैं झारखंड के दबंग दारोगा-इंस्पेक्टर
Next Article कुछ और नेता जल्द भाजपा में होंगे शामिल: CM
Related Posts
Add A Comment