रांची। भाजपा सांसद निशिकांत अपने बिगड़े बोल को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं। कार्यकर्ताओं के बीच गोड्डा में उनके द्वारा दिया गया विवादित बयान वायरल हो रहा है। निशिकांत दुबे ने कहा है कि बीजेपी जिस भी उम्मीदवार का चयन करे, फिर चाहे वह अपराधी हो या विकलांग, उसको वोट दें। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार चुने, चाहे वह ब्राह्मण हो, लंगड़ा हो या चोर-डकैत हो, उसका समर्थन किया जाना चाहिए। हमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के फैसलों पर भरोसा करना चाहिए। निशिकांत दुबे ने यह बयान चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अब इस पर विवाद खड़ा होना शुरू हो गया है।
निशिकांत का यह वाक्य लोगों को नागवार गुजर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि चोर, बदमाश, डकैत, जिसे भी बीजेपी चुने, उसका समर्थन करो।
हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी जी, रघुवर दास पर भरोसा करना चाहिए कि वे जो भी चुनाव करेंगे सही करेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो भ्रष्ट पार्टी नहीं है। पांच साल में हमने केंद्र और राज्य में न किसी को कमाने दिया न कमाया, न पैसा खाया है और न ही किसी को खाने दिया है। आज हमने चिदंबरम को भी जेल में डाल दिया है। हो सकता है दो-चार दिन में खबर मिल जाये कि सोनिया गांधी के जो दामाद हैं रॉबर्ट उनको भी हमने जेल में डाल दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version