आजाद सिपाही संवाददाता
भोगनाडीह/बरहेट/साहेबगंज। रघुवर सरकार ने संथाल के विकास के लिए एक बार फिर खजाना खोला। रविवार को सीएम रघुवर दास ने ने 250.12 करोड़ की 565 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 74.11 करोड़ की 154 योजनाओं का उद्घाटन और 72067 लाभुकों के बीच 218.40करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसके अलावा साहेबगंज में नर्सिंग कौशल कॉलेज के दो वर्षीय पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया।
साहेबगंज के भोगनाडीह में आयोजित जनचौपाल को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि बरहेट में जिन गरीबों का पीएम आवास योजना के तहत आवास नहीं बना है, उनके लिए आकांक्षी जिला को प्राप्त राशि में से 10 करोड़ का आवंटन आवास निर्माण के लिए उपायुक्त कर दें। सरकार ने 250 अतरिक्त घर का आवंटन किया है, उसके तहत भी जरूरतमंदों को आवास दें। सखी मंडल की सदस्यों से पूरे जिले में सर्वे करा कर छूटे हुए शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया पूरी करें। गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए। वर्तमान सरकार शासन और जनता के बीच किसी तरह की दूरी नहीं रखना चाहती। वर्षों की इस खाई को हमें पाटना है।
संथाल के विकास को दी है प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल का विकास हमारी प्राथमिकता है। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से दिलाना हमारा कर्तव्य है। इन कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए घर-घर बिजली, आवागमन के लिए सड़क का निर्माण किया गया। महिला सशक्तीकरण के कार्य हुए। लिट्टीपाड़ा में 217 करोड़ की पेयजल योजना पूरी होने वाली है। योजना का पूर्ण होने से बड़ी आबादी को उनके घर पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। राज्य सरकार 2022 तक राज्य के सभी घरों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित है।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी : विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त राजीव रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।
बरहेट के किसान योजना का लाभ लें : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरहेट के मात्र सात हजार किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत निबंधन कराया है। बरहेट के किसानों के बीच भ्रामक प्रचार किया गया कि पैसे देकर सरकार आपकी जमीन ले लेगी, जबकि पांच वर्षों में सरकार ने किसी की जमीन नहीं ली। इस तरह का प्रचार करने वाले आपका विकास नहीं चाहते हैं। आप योजना का लाभ लें। आपके जैसे 26 लाख किसान योजना का लाभ लेकर पहली किस्त प्राप्त कर चुके हैं। 23 अक्टूबर को किसानों को दूसरा किस्त भी मिलेगी।
लोग जगे और विकास आपका हक है
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन चौपाल का मकसद आप सभी को योजनाओं की जानकारी देना और जागरूक करना है। आप अपने अधिकार के प्रति जागरूक बने। भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड का निर्माण हमें मिलकर करना है। सरकारी सेवक अगर भ्रष्टाचार करेंगे, तो उन्हें विरमित किया जायेगा। यहां शुरू हो रहे नर्सिंग कॉलेज में स्थानीय बच्चियों को रोजगार मिलेगा। इस तरह 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलना है, जहां बच्चियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना है। संथाल परगना के सभी प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खोलने की भी योजना है।
Previous Articleराज्य के 236 अफसरों की नौकरी पर लटकी तलवार
Next Article आमिर, कंगना समेत मोदी के घर जुटे सितारे
Related Posts
Add A Comment