New Delhi : ओवेन डेनिस रिले की कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही। लेकिन वह YouTube पर कम से कम आधा मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए एक बॉयफ्रेंड का रोल प्ले करते हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं रिले वैलेंटाइन्स डे पर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए गिफ्ट लाते हैं तो बीमार होने पर उन्हें सूप भी ऑफर करते हैं। इन सबसे अलग और खास बात यह है कि रिले अपने सब्सक्राइबर्स को अच्छी नींद सोने में मदद करते हैं।
अपने विडियो की शुरुआत में रिले बहुत ही प्यार से और धीमी आवाज में कहते हैं, ‘बेबे, मैं चाहता हूं कि तुम एक गहरी सांस लो। एक प्यार करने वाला बॉयफ्रेंड हमेशा तुम्हें संवारता है। सब कुछ ठीक होगा। कोई बात नहीं अगर हम रेस्तरां जाने में थोड़ा लेट हो गए, मैंने उन्हें कॉल किया था तो उन्होंने कहा कोई बात नहीं अगर आप कुछ लेट हैं तो। इसलिए शांत हो जाओ। मैं तुम्हारे पास ही हूं, तुम्हें सपॉर्ट करने के लिए। मैं तुम्हें तनाव में नहीं देखना चाहता, ठीक है ना? जल्द से जल्द मैं तुम्हारे पास पहुंचने वाला हूं क्योंकि मुझे पता है अगर ऐसा ना हुआ तो तुम परेशान होने लगोगी। लेकिन अब चिंता छोड़ दो, लो मैं पहुंच गया हूं।’
फिर रिले अपने कैमरा और माइक्रोफोन में मेकअप ब्रश को साइड करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि तुम इन सबके बिना भी बहुत सुंदर लगती हो। इनका यूट्यूब चैनल DennisASMR,काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यूथ इस चैनल को बहुत पसंद कर रहा है और रिले ‘ASMR बॉयफ्रेंड रोलप्ले’ के रूप में फेमस हो रहे हैं। यूट्यूब चैनल्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच रिले की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है। रिले की यह टेक्निक लोगों को पसंद आ रही है क्योंकि यह दिनभर की ऐक्टिविटीज के बाद थक चुके दिमाग को सुकून देने का काम करती है। साथ ही एक बिंदास और रोमांटिक पार्टनर के साथ होने का अहसास देती है। हालांकि इस फॉर्मेंट के इन्वेंटर रिले नहीं हैं।