Mumbai : आज गांधी जयंती के मौके पर पूरा देश बापू के रंग में रंगा है और बॉलिवुड सितारे में इससे बचे नहीं हैं। गांधी जयंती के इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सचिव एवं भारत के गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के निवेदन पर सलमान खान ने ट्वीट के देश के युवाओं को फिट रहने और स्वच्छ भारत का संदेश दिया है।

सलमान ने फिटनेस और स्वच्छता का संदेश देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘गांधी जयंती के इस मौके पर भाई ने बोला आपको मेसेज देने को…और चुलबुल पांडे रेडी है।’ अपना संदेश देते हुए उन्होंने एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। गांधी जयंती धूमधाम से मनाएं, क्योंकि वह इस देश के राष्ट्रपिता थे। …और उसके साथ फिट इंडिया पर ध्यान दें और भारत को स्वच्छ रखें, जिसका मतलब है स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया, फिट इंडियंस।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version