धनबाद। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से कहा है कि वे वोट के सौदागरों को तमाचा मार कर भगायें। गुरुवार को धनबाद के विभिन्न इलाकों में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जन सभाओं में उन्होंने कहा कि पैसे के बल पर वोट लेनेवालों को सबक सिखाने का समय आ गया है। विधानसभा चुनाव में ऐसे तत्वों को निकाल-बाहर करना है। जन सभाओं में मुख्यमंत्री ने एक बार झामुमो और कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जम कर निशाना साधा।
रघुवर दास ने विपक्ष को अवसरवादी करार देते हुए कहा कि ये लोग जनता का नहीं, अपना विकास करने के लिए राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के बाद विपक्षी दलों ने इसे अपना चारागाह बना लिया और अपना स्वार्थ साधा। सोरेन परिवार ने आदिवासियों से छल किया और औने-पौने कीमत पर उनकी जमीन हड़प ली। झामुमो ने अपने संस्थापक बिनोद बिहारी महतो को भी भुला दिया, जबकि भाजपा सरकार ने उनके नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित कर बिनोद बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में ये अवसरवादी दल घोटालों से अर्जित पैसा लेकर वोट खरीदने आयेंगे। लोग उनसे पैसा ले लें और फिर उन्हें अपने इलाके से खदेड़ दें। इसके बाद कमल के निशान पर इतना ठप्पा मारना कि सबकी जमानत जब्त हो जाये।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 67 वर्षों में कांग्रेस ने जरा भी ईमानदारी दिखायी देती होती, तो आज भारत विश्व में नंबर एक होता। एक निर्दलीय विधायक को सीएम बनाकर झारखंड में चार हजार करोड़ का घोटाला करवाने वाले कांग्रेसियों पर जरा भी रहम न करने की अपील मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने झामुमो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये बाप, बेटे की पार्टी मुक्ति मोर्चा पार्टी नहीं, बल्कि मुद्रा मोचन पार्टी है।
गरीबी दूर करना हमारा एकमात्र लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य है झारखंड से गरीबी मिटाना और खुशहाल झारखंड बनाना। इसकी शुरुआत हो चुकी है। अगले पांच साल में बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार के साथ अच्छी शिक्षा भी दिलाना सरकार का लक्ष्य है। साथ ही नारी शक्ति को सखी मंडल के रूप में स्वावलंबी बना कर विकास की नयी गाथा लिखना है। उन्होंने लोगों से इसके लिए समर्थन मांगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version