उज्ज्वल विश्वकर्मा
श्रीबंशीधर नगर। गढ़वा जिले के श्रीबंशीधर नगर (नगर उंटारी) थाना पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हमले के 12 घंटे के भीतर जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस के हाउस गार्ड सोनू कुमार और असम में पोस्टेड सीआरपीएफ के जवान विक्रम गोस्वामी समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सोनू कुमार जैप का जवान है और वह फिलहाल मंत्री रामचंद्र सहिस के जुगसलाई स्थित आवास पर हाउस गार्ड के तौर पर तैनात है। एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि कुल 21 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें जैप का जवान सोनू कुमार और सीआरपीएफ का जवान विक्रम गोस्वामी भी शामिल है। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध थाने पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। शराब दुकान से शुरू बवाल थाने पर हमले का कारण बना। एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि चेचरिया में एक शराब दुकान पर शराब के नशे में कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे। गश्ती पर निकली पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत किया तथा एक युवक को हिरासत में लेकर थाने में ले आयी। थाने में उक्त युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सोनू कुमार बताया। सोनू कुमार को लाये जाने पर जंगीपुर की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल लगभग 60-70 लोग थाने में घुस गये और उसे छोड़ने का दबाव बनाने लगे। एसडीपीओ ने कहा कि उन लोगों ने थाना प्रभारी पंकज तिवारी के साथ बदसलूकी की। जब उन लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, तो थाना पर पत्थर, ईंट और बांस से हमला बोल दिया। इस घटना में थाना प्रभारी पंकज तिवारी समेत पांच पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं, एसडीपीओ ने बताया कि पुलिसकर्मियों के चोटिल होने पर अतिरिक्त पुलिस बल ने लोगों को खदेड़ा।