नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर किसी भी तरह के क्रिकेट से दो साल का बैन लगा दिया है। आईसीसी की ऐंटी-करप्शन कोड के आरोपों को स्वीकार करने के बाद इसमें से एक साल के बैन को सस्पेंड कर दिया गया है। आईसीसी ने शाकिब पर आर्टिकल 2.4.4 के तहत बैन लगाया है।
बुकी ने कब कब किया संपर्क
•जनवरी 2018 में ट्राई सीरीज और आईपीएल के दौरान सटोरिए ने संपर्क साधने की कोशिश की
•जनवरी 2018 में ही ट्राई सीरीज के दौरान दूसरी बार सटोरिए ने संपर्क साधने की कोशिश की
•अप्रैल 2018 में सनराइजर्स बनाम हैदराबाद आईपीएल मैच से पहले किया संपर्क