कोरोना देश में कहर बरपाता है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 61 हजार 871 नए मामले सामने आए हैं और 1033 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 14 हजार हो गई है। और देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 74 लाख 94 हजार हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 7,83,311 सक्रिय रोगी हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अब तक 65,97,210 मरीज बरामद हुए हैं। यह राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रिय मामलों की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई। इसके अलावा, उपचार के दौरान सक्रिय मामलों की दर भी 11% तक कम हो गई है। इसके साथ, वसूली दर 88% है। भारत में रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version