धनबाद। धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र की जोगता साइडिंग में कांग्रेस के बंद के दौरान गुरुवार को गोली एवं बम के धमाके से बाघमारा का इलाका दहल उठा। पूरी घटना पुलिस के सामने हुई। बंद समर्थकों की पिटाई से इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के जिला सचिव अरमान मल्लिक जख्मी हो गये। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। एक कट्टा भी बरामद हुआ है। साइडिंग में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से बंद बुलाया गया था। गुरुवार दोपहर करीब पौने एक बजे बंद समर्थक जुलूस लेकर साइडिंग पर पहुंचे ही थे कि वहां तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दूसरी ओर साइडिंग में लोडिंग स्थल के पास इंटक मजदूर प्रकोष्ठ समर्थक काम चालू करवाने पर अड़े थे। बंद समर्थक पुलिस की घेराबंदी तोड़ कर लोडिंग स्थल के पास पहुंच गये। इस दौरान दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी और गोली चलने लगी।
बम के धमाके होने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। बंद समर्थकों की भीड़ को देखकर इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के लोग वहां से भागने लगे। गोली और बम चलाने वाले बदमाश भी निकल गये। गोली चलानेवाले बदमाशों का बंद समर्थकों ने पीछा किया। साइडिंग से कुछ दूरी पर स्थित जोगता 11 नंबर में इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के जिला सचिव अरमान मल्लिक बंद समर्थकों के हत्थे चढ़ गये। उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया। पुलिस ने घटना में शामिल संजीत नोनियां, बबलू अंसारी और जावेद अंसारी कोे गिरफ्तार किया है। बता दें कि साइडिंग से बीसीसीएल की महुदा एवं मुनीडीह तथा टाटा स्टील की भेलाटांड और जामाडोबा वाशरी को कोयला भेजा जाता है। इस काम के लिए महतो ट्रांसपोर्ट, पीटीपीएल एवं नरेश कुमार एंड कंपनी को जिम्मेदारी दी गयी है।