लोक नायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर जेपी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ लोकतंत्र के रक्षक थे। उनका जीवन मूल्य व विचार हमें सार्वजनिक जीवन में प्रेरणा देते हैं। उनके लिए राष्ट्र हित और लोगों का कल्याण सबसे ऊपर था।