करगली (बेरमो)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद, बूथ समीक्षा बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाया। अनुप ने अरमो, गोविंदपुर समेत अन्य जगहों पर समीक्षा बैठक की। वहीं प्रत्येक बूथ प्रभारियों को विभिन्न प्रकार का टिप्स दिया। वहीं फुसरो मेन रोड स्थित आर कांप्लेक्स में सुदर्शन समाज के सदस्यों के साथ सीधा संवाद और विमर्श किया। सुदर्शन समाज के लोगों ने अनुप सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद अनुप सिंह ने बेरमो ट्रक आॅनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। यहां ट्रक आॅनर के सदस्यों ने भी अनुप सिंह को पूरा समर्थन देने की बात कही। अनुप सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू के द्वारा किये गये कार्यों को कोई भूला नहीं सकता है। राजेंद्र बाबू की यह कार्यप्रणाली थी कि अपने संगठन का व्यक्ति हो अथवा दूसरे दल का प्रतिनिधि, जब भी सहयोग की आवश्यकता पड़ी, हर किसी के प्रति सहयोगात्मक रहे। इसी का ही परिणाम है कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 25 हजार के बड़े अंतर से हराया। राजेंद्र बाबू के अधूरे कार्य को पूरा करने के साथ युवाओं के लिए रोजगार का उपलब्धता कराने का कार्य होगा। कहा कि इस बार मुख्य प्रतिद्वंदिता बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालचंद महतो से है। इस अवसर पर कांग्रेस के नगर परिषद फुसरो के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, शंकर कुमार, पंकज कुमार आदर्श, राजेश राम, सुरेश राम, रवींद्र राम, मुन्ना राम, बच्चन राम, राजेंद्र राम, दिनेश राम, बबन, राम दिनेश राम, रणधीर राम, राजन राम, राजेश राम, भोलाराम मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version