साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में केदार जाधव को शामिल किया था. उस साल चोट के कारण जाधव बाहर हो गए थे. ऐसे में 2019 में उन्हें एक बार फिर मौका मिला जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन साल 2020 का ये सीजन अब इस खिलाड़ी के लिए किसी बुरे सपने जैसा बनता जा रहा है. 6 मैचों में इस बल्लेबाज ने 19.33 के एवरेज के साथ सिर्फ 58 रन बनाए हैं.

जाधव का स्ट्राइक रेट 98.30 का है जहां एक गेंद पर एक रन बनाने भी अब तक ये सफल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में कल के मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई को 10 रनों से हरा दिया जहां हार की वजह जाधव की धीमी बल्लेबाजी थी. जाधव उस दौरान बल्लेबाजी के लिए जब टीम को 21 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी. इसके बाद जाधव एक भी सिंगल नहीं ले पाए और अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैम करन दबाव में आ गए और आउट हो गए.

जाधव ने शुरूआत की 5 गेंदें डॉट खेलीं. जब टीम मैच हारी तो जाधव ने 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बनाए थे. जाधव की इस बल्लेबाजी के बाद ट्विटर पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. यहां चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी जाधव को नहीं बख्श रहे और यहां तक कह दिया है कि अगर जाधव को टीम से बाहर नहीं निकाला जाता है तो वो चेन्नई का मैच देखना बंद कर देंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version