बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में जुट गई हैं।
मायावती गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में 23 अक्टूबर को रोहतास व कैमूर जिले में दो चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। पार्टी की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बसपा सुप्रीमो की पहली चुनावी जनसभा जगजीवन स्टेडियम, करगहर हाई स्कूल कैम्पस, रोहतास जिले में होगी, जबकि उनकी दूसरी जनसभा भभुआ स्थित हवाई अड्डा मैदान, जिला कैमूर में आयोजित की गई है।

उल्लेखनीय है कि बसपा पहली बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) आदि पार्टियों के साथ गठबंधन करके बिहार विधानसभा का वर्तमान आमचुनाव लड़ रही है। यहां तीन चरणों में हो रहे चुनाव के क्रम में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों पर निर्धारित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version