भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले सप्ताह 6 अक्टूबर मंगलवार को पार्टी की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। नवगठित कार्यकारिणी की इस पहली बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यो पर चर्चा के साथ उसकी   रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

नड्डा ने गत माह 26 सितम्बर को अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। नड्डा की इस नई टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत 12 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव व एक संगठन महासचिव, 13 सचिव, एक कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक नड्डा ने 6 अक्टूबर को अपनी नई टीम की बैठक बुलाई है। 
सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में नए पदाधिकारियों का परिचय के साथ ही संगठन के भावी कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। 
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version