केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा कि वायुसेना ने हर मुश्किल वक़्त में दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की है।
शाह ने गुरुवार को कहा ‘हमारे आकाश की रक्षा करने से लेकर सभी बाधाओं में सहायता करने के लिए, बहादुर वायु सेना के जवानों ने अत्यंत साहस और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की है। मोदी सरकार हमारे पराक्रमी वायु योद्धाओं को आसमान में बुलंद रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।’
उल्लेखनीय है कि देश में हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। आज भारतीय वायुसेना अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। वायुसेना दिवस के मौके पर शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन किया गया।