रांची। झारखंड के विश्वविद्यालयों और कालेजों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति अब बदले पैटर्न पर होगी। राज्य सरकार ने अब इन पदों पर नियुक्ति यूजीसी द्वारा वर्ष 2018 में जारी रेगुलेशन के आधार पर करने का निर्णय लिया है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इस संबंध में नियमावली लागू कर दी। यह झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से वर्तमान में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर लागू नहीं होगी। नये कालेजों में सृजित पद तथा पिछले दो वर्षों में रिक्त हुए पदों अर्थात अगले चरण में लगभग चार हजार पदों पर होनेवाली नियुक्ति बदले हुए पैटर्न में होगी।

नयी नियमावली के तहत सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी। इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन देनेवाले सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। आयोग द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों के एकेडमिक अंकों के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची जारी की जायेगी।

इस पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति भी दे सकते हैं, जिसकी समीक्षा के बाद रिक्त पदों से तीन गुना अभ्यर्थियों को मेधा सूची के आधार पर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा। एकेडमिक अंकों तथा साक्षात्कार के अंकों के आधार पर अंतिम मेधा सूची जारी की जायेगी, जिसके आधार पर विश्वविद्यालयों को नियुक्ति की अनुशंसा भेजी जायेगी। विश्वविद्यालय सिंडीकेट से अनुमोदन लेकर अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति करेगा।

एकेडमिक अंकों पर मिलेंगे 80 अंक, 20 अंकों का होगा साक्षात्कार
सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए मेधा सूची कुल 120 अंकों के आधार पर मिलेगी। इनमें अधिकतम 80 अंक एकेडमिक उपलब्धियों, 10 अंक शोध प्रकाशन, 10 अंक शिक्षण अनुभव पर मिलेंगे। 20 अंकों का साक्षात्कार होगा।

वर्ष 2007 में जेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वैसे अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा, जो राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के बदले झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) उत्तीर्ण हैं। बता दें कि राज्य में यह परीक्षा वर्ष 2007 में हुई थी। इस परीक्षा में कई अनियमितताएं सामने आयीं थीं, जिसकी जांच सीबीआइ भी कर रही है।

एकेडमिक उपलब्धियों पर ऐसे मिलेंगे स्कोर
स्नातक : 80 प्रतिशत या अधिक अंक होेने पर 15 अंक, 60 प्रतिशत से अधिक तथा 80 प्रतिशत से कम अंक होने पर 13 अंक, 55 प्रतिशत या इससे अधिक तथा 60 प्रतिशत से कम अंक होने पर 10 अंक, 45 से 55 प्रतिशत से कम अंक होने पर पांच अंक।
स्नातकोत्तर : 80 प्रतिशत या अधिक अंक होेने पर 25 अंक, 60 प्रतिशत से अधिक तथा 80 प्रतिशत से कम अंक होने पर 23 अंक, 55 प्रतिशत या इससे अधिक तथा 60 प्रतिशत से कम अंक होने पर 20 अंक।
एमफिल : 60 प्रतिशत या अधिक अंक होने पर सात अंक, 55 प्रतिशत से 60 प्रतिशत से कम अंक होने पर पांच अंक।
पीएचडी : 30 अंक।
जेआरएफ के साथ नेट : सात अंक
सिर्फ नेट : पांच अंक
जेट : तीन अंक

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version