रामगढ़। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आजसू नेता रोशन लाल चौधरी समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को आजसू नेताओं ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का पुतला फूंका। इस दौरान आजसू नेताओं ने कहा कि रोशन लाल चौधरी लगातार क्षेत्र में जन सेवा का कार्य करते रहते हैं।

उनके द्वारा गरीबों की मदद की जाती है। उन्होंने जब देखा था कि भुरकुंडा में ट्रांसफार्मर काफी दिन से खराब है, तो गरीबों के लिए उन्होंने पहल की। उन्होंने बताया था कि 3 दिन में नया ट्रांसफार्मर लग जाएगा और उनके कहे अनुसार 3 दिन में ट्रांसफार्मर लग भी गया। लेकिन इस मुद्दे पर विधायक अंबा प्रसाद ने राजनीति करनी शुरू कर दी। आजसू नेताओं ने आरोप लगाया कि रोशन लाल चौधरी और ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने ना तो बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जबरदस्ती की थी और ना ही उन्हें धमकाया था। विधायक अंबा प्रसाद ने जो राजनीतिक षड्यंत्र रचा है, वह काफी निंदनीय है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version