रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार बैजनाथ महतो की इलाज के दौरान 24 दिनों बाद सोमवार सुबह रिम्स में मौत हो गई। बैजनाथ महतो का रिम्स के न्यूरो वार्ड में इलाज चल रहा था। डीएसपी सदर प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि अब सदर थाने में दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 307 की जगह 302 (हत्या) का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बैजनाथ महतो पर बीते 11 सितंबर की रात सदर थाना क्षेत्र की तिरिल बस्ती में हमला हुआ था। पुलिस पीसीआर गाड़ी ने गंभीर हालत में बैजनाथ को 12 सितंबर की सुबह तीन बजे रिम्स में भर्ती करवाया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने भी पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version