नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है।

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट संदेश में कहा, “पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए, हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।”

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर श्रद्धालु देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर को परंपरागत सौहार्द, आस्था और कोविड सावधानियां बरतते हुए मनाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मिलाद-उन-नबी की बधाई। चारों ओर शांति और समृद्धि हो। दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहें। ईद मुबारक!”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version