पतरातू (आजाद सिपाही)। पतरातू, भुरकुण्डा सहित कोयलांचल के दर्जनों पंचायतों के लोग जो रांची आवाजाही करते हैं। उनके लिए विधायक ने एक खुशखबरी देने का आश्वासन दिया है। विधायक अम्बा प्रसाद ने रिलीज में कहा है कि पतरातू भुरकुण्डा मार्ग पर पतरातू में रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण निहायत ही जरुरी है। इसके लिए वे लगातार विधान सभा में आवाज बंलंद कर ही रही है साथ ही रेलवे अधिकारियों से भी लगातार सम्पर्क में हैं। उन्होने कहा कि उनके प्रयास से जनरन अरेंजमेंट ड्रांईंग राज्य सरकार के द्वारा रेलवे के भेजा जा चुका है। उन्होने तो यहां तक आश्वासन दिया कि एक दो सप्ताह के अंदर आंवरब्रिज का काम शुरू हो जाएगा। इस आश्वासन से पतरातू की जनता में कुछ आशा जगी है। क्योंकि पतरातू स्थित रेलवे गेट घंटों बंद रहती है। इससे इस रोड से रांची जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।