रांची। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपनी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में मेंशन अपील की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में राजीव कुमार के अधिवक्ता ने जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है. बता दें कि 11 अक्टूबर को अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है. 1 अक्टूबर को रांची इडी की विशेष कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इंकार करते हुए बेल पिटीशन खारिज कर दी थी. निचली अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद राजीव कुमार ने हाईकोर्ट से बेल देने की गुहार लगायी है.