आजाद सिपाही संवाददाता
बोकारो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है। हम आपकी योजनाओं को लेकर आपके घर आये हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को उनके भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं उन तक पहुंचे। सरकारी पदाधिकारी आज आपके घर-द्वार पहुंचकर आपकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं। शत प्रतिशत आवेदनों का निपटारा होगा यह पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सोमवार को बोकारो में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 145 करोड़ रुपये लागत की 97 योजनाओं का शिलान्यास, 396 करोड़ रुपये की 84 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 20,669 लाभुकों के बीच 34.15 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जनकल्याणकारी योजनाएं एयर कंडीशन कमरों में बैठकर संचालित होती थी, परंतु हमारी सरकार ने आज सभी योजनाओं को आपके द्वार तक लाने का काम कर दिखाया है। कार्यक्रम महज एक महीने का अभियान नहीं, बल्कि आगे भी निरंतर चलने वाला अभियान रहेगा। मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी। शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में उठाये जा रहे कदम से अवगत कराया। युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में उठाये जा रहे कदमऔर किसानों के लिए किये जा रहे काम ल सुखाड़ से निपटने की तैयारी से अवगत कराया। उन्होंने आम जन के लिए शुरू की गयी सर्वजन पेंशन योजना के बारे में लोगों को बताया। इसके अलावा कृषि क्षेत्र, पशुपालन, कुपोषण से निपटने समेत अन्य दिशा में सरकार द्वारा उठाये गये कदम और योजना के बारे में लोगों को बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो में मैं पला बढ़ा हूं। इस शहर के सभी गली-मोहल्ला और सेक्टरों में मैं खेल-कूद कर बड़ा हुआ हूं। आपके प्यार और सहयोग से आज आपका यह बच्चा राज्य के मुख्य सेवक के रूप में आपके बीच खड़ा है। राज्य का मुखिया होने के नाते मैं अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं ,आगे भी करता रहूंगा।
इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, विधायक लम्बोदर महतो और विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से विभिन्न योजनाओं से आच्छादित 30 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता तीरंदाज खिलाड़ी गोल्डी मिश्रा को मुख्यमंत्री के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
बोकारो में सरकार आपके द्वार अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
शत प्रतशित आवेदनों का होगा मिपटारा: हेमंत, 97 योजनाओं का शिलान्यास और 84 योजनाओं का उद्घाटन किया
Related Posts
Add A Comment